शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने यह न

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 01:01 AM (IST)
शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद
शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने यह निर्देश विधानसभा सत्र को देखते हुए जारी किया है। शिक्षा विभाग के निदेशालय के आला अधिकारियों के अलावा जिला शिक्षा विभागों में तैनात उपनिदेशक, कॉलेजों व स्कूलों के प्रिंसीपल की छुट्टियों को रद कर दिया गया है।

बीस फरवरी से यह आदेश लागू होगा। इसके बाद किसी अधिकारी का कोई दौरा भी है तो उसे भी रद कर दिया गया है। विधानसभा सत्र एक मार्च से शुरू होगा जो सात अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान शिक्षा विभाग से कोई भी जानकारी मांगी जा सकती है। इसे देखते हुए विभाग के अधिकारियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। बीस फरवरी के बाद स्कूलों में किए जाने वाले निरीक्षण भी नहीं हो पाएंगे। शिक्षा विभाग ने हाल ही में स्कूलों में हर महीने निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर विशेष कक्षाएं भी शुरू की जानी हैं। फरवरी और मार्च के दौरान इस प्रकार के निरीक्षण भी नहीं होंगे। इसके अलावा जिन योजनाओं को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है, उसकी गति भी धीमी हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी