नृत्य प्रतियोगिता में नेहरा बसंतपुर स्कूल अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला में जिलास्तरीय नेशनल रियल

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 09:21 PM (IST)
नृत्य प्रतियोगिता में नेहरा 
बसंतपुर स्कूल अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला में जिलास्तरीय नेशनल रियल एंड प्ले नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य गीता रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रथम रहे छात्रों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। नेशनल रियल प्ले प्रतियोगिता में 300 में से 255 अंक लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाणा ने प्रथम, 300 में से 248 अंक लेकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर ने द्वितीय व 238 अंक प्राप्त कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहरा बसंतपुर ने 300 में से 261 अंक प्राप्त कर पहला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाणा ने 259 अंक लेकर दूसरा व 245 अंक लेकर पोर्टमोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह की बतौर मुख्यातिथि आई सीमा नेगी ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी