अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई 19 फिल्में

राज्य ब्यूरो, शिमला : गेयटी थियेटर में शनिवार को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिमालयन विलोसिट

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 06:52 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
में दिखाई गई 19 फिल्में

राज्य ब्यूरो, शिमला : गेयटी थियेटर में शनिवार को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिमालयन विलोसिटी के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला- 2015 का आयोजन किया गया।

एफडीआइ के पूर्व महानिदेशक वीएस कुंडु ने उत्सव का उद्घाटन किया। उत्सव में देश-विदेश के विभिन्न फिल्म निदेशकों की 19 फिल्में दिखाई गईं। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अच्छे सिनेमा के प्रति आकर्षित करना व निर्माताओं को उचित मंच उपलब्ध करवाना है।

कुंडू ने कहा कि सिनेमा समाज के विशेषकर गरीब एवं पिछड़े वगरें से जुड़े सामाजिक मामलों को उजागर करने का माध्यम बनकर उभरा है। हिमाचल प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में भी फिल्मोत्सव आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डॉ. एमपी सूद ने कहा कि यह महोत्सव स्वतंत्र सिनेमा को प्रोत्साहित करने, वृत्तचित्रों व लघु फिल्मों में उत्प्रेरक का कार्य करने का प्रयास है। भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक अरुण कुमार शर्मा, आकाशवाणी शिमला के निदेशक देविंद्र सिंह जौहल, प्रसिद्ध लेखक एसआर हरनोट व बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी