आज शाम तक हटानी होगी रिज व माल से तार

By Edited By: Publish:Tue, 07 May 2013 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2013 07:36 PM (IST)
आज शाम तक हटानी होगी रिज व माल से तार

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : नगर निगम ने बुधवार शाम तक रिज व मालरोड से गुजरती केबल व बीएसएनएल की तार हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है। केबल ऑपरेटर व बीएसएनएल यदि ऐसी तारों को नहीं हटाता है तो नगर निगम स्वयं ही बुधवार को इन्हें हटाएगा और इस पर आने वाला लेबर का खर्चा केबल ऑपरेटर से वसूला जाएगा। साथ ही हटाई जाने वाले तारो को भी निगम जब्त कर लेगा। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006 में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निगम सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्य कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। शहर की सुदंरता को ग्रहण लगा रही लूज हेंगिग वायरज पर नजर रखने के लिए उस समय की गठित कमेटी ने अरसे बाद केबल ऑपरेटर, विद्युत बोर्ड व बीएसएनएल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। सहायक आयुक्त नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में लटकती तारो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके लिए केबल ऑपरेटर को फिलहाल बुधवार को रिज व मालरोड क्षेत्र से लटकती तारों को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। जबकि इसके अलावा सहायक आयुक्त के पास शहर के लोगों द्वारा आने वाले इससे संबंधी शिकायतों पर भी गौर फरमाते हुए तारें हटवाई जाएगी। सहायक आयुक्त का कहना है कि विभिन्न चैनल के ऑपरेटर्स को निर्देश दे दिए गए हैं। यदि यह आदेश का पालन नहीं करते हैं तो निगम स्वयं तारे हटाकर लेबर की वसूली ऑपरेटर से लेगा। साथ ही तारों सहित अन्य समान भी जब्त किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी