नीरू चांदनी ने किया मां भगवती का गुणगान

दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की पहली संध्या में हुए भगवती जागरण में लोक गायिका नीरू चांदनी ने रात्रि 10 बजे तक मां भगवती का गुणगान किया। पंडाल में मुख्य यजमान के रूप में संजीव सूद व उनकी धर्मपत्नी पूजा सूद द्वारा सुबह शाम पूजा की जा रही है। संध्या का आगाज महामाई की आरती से किया गया। आरती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 05:39 PM (IST)
नीरू चांदनी ने किया मां भगवती का गुणगान
नीरू चांदनी ने किया मां भगवती का गुणगान

जोगेंद्रनगर : शहर की साई मार्केट में आयोजित मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की पहली संध्या में हुए भगवती जागरण में लोक गायिका नीरू चांदनी ने रात को मां भगवती का गुणगान किया। पंडाल में मुख्य यजमान के रूप में संजीव सूद व पूजा सूद ने सुबह शाम पूजा की। संध्या का आगाज महामाई की आरती से किया गया। आरती में विकास फर्नीचर हाउस के विकास सूद व उनकी पत्नी राखी सूद ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत कर कमेटी को अपनी ओर से 3100 रुपये दिए व रात्रि जागरण में रणारोपा क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी संजीव भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर समिति को अपनी ओर से 5100 रुपये दिए।

दुर्गा आयोजन समिति के प्रधान मोहित गुरूंग व अन्य सदस्यों द्वारा विकास सूद व संजीव भंडारी को मां दुर्गा की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। पहली संध्या में समिति की ओर से लक्की ड्रा भी निकाला गया, इसमें पहली संध्या में विशांतक को मोबाइल फोन निकला। हर रोज मां दुर्गा के पंडाल में लक्की ड्रा निकाले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी