शिक्षकों की क्लास रूम में पेश आने वाली दिक्कतें जानी

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट में लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ समग्र शिक्षा अभियान खंड परियोजना अधिकारी अश्विनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में गोपालपुर प्रथम से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:26 PM (IST)
शिक्षकों की क्लास रूम में 
पेश आने वाली दिक्कतें जानी
शिक्षकों की क्लास रूम में पेश आने वाली दिक्कतें जानी

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट में लर्निग आउटकम (सीखने के प्रतिफल)पर चार दिवसीय कार्यशाला का आगाज समग्र शिक्षा अभियान खंड परियोजना अधिकारी अश्विनी कुमार शर्मा ने किया। कार्यशाला में गोपालपुर प्रथम से आए विभिन्न स्कूलों के भाषा अध्यापक व शास्त्री वृंद ने सीखने के प्रतिफल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्रोत व्यक्त मनोरमा कुमारी ने परिचय सत्र में अध्यापकों से कक्षा कक्ष में पेश आने वाली दिक्कतों को जाना व उनका हल बताया। दूसरे सत्र में स्रोत व्यक्ति राकेश कुमार ने समर्थ असेसमेंट डैशबोर्ड की जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन सुशीला कुमारी ने परिवेशगत अधिगम प्रक्रिया के बारे में  स्कूलों से आए अध्यापकों को विस्तार से बताया। अध्यापकों ने चार्ट पर चित्रों के माध्यम से सीखने के प्रतिफल पर विभिन्न गतिविधियों को दर्शाया। अध्यापकों द्वारा पाठ योजना को संप्राप्ति सूची से जोड़ा गया और पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण अध्यापकों द्वारा खंड स्रोत समन्वयक दलेर के समक्ष प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी