पांच दिन में 300 लोगों को मिले पेयजल कनेक्शन

मंडी शहर में पांच दिन में 300 लोगों को बिना एनओसी (नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट) पेयजल कनेक्शन दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:32 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:32 AM (IST)
पांच दिन में 300 लोगों को मिले पेयजल कनेक्शन
पांच दिन में 300 लोगों को मिले पेयजल कनेक्शन

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी शहर में पांच दिन में 300 लोगों को बिना एनओसी (नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट) पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद जल शक्ति विभाग ने आवेदनकर्ताओं को कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अब लोगों को बिजली बिजली बोर्ड की तर्ज पर बिना एनओसी पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लोगों से सिर्फ मकान और जमीन की जमाबंदी का शपथ पत्र मांगा जा रहा है। कॉमर्शियल दरों पर ही कनेक्शन दिया जा रहा है। इन दिनों शहरवासी पानी के कनेक्शन के लिए जल शक्ति विभाग के कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं। मंडी शहर के पांच हजार उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अब उन्हें पेयजल कनेक्शन के लिए परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा।

पहले देनी पड़ती थी एनओसी

इससे पहले उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन के लिए एनओसी देनी पड़ती थी। टीसीपी और नगर परिषद कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। कई लोगों ने भवनों का निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नहीं किया होता है। इस कारण उन्हें नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलता था। कई बार कनेक्शन के लिए काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उपभोक्ताओं को आसानी से पेयजल कनेक्शन मिलेंगे।

कई सालों से पड़े हैं सैकड़ों आवेदन

जल शक्ति विभाग मंडी के पास कई सालों से पेयजल कनेक्शन के लिए सैकड़ों आवेदन पड़े हैं। एनओसी प्रक्रिया पूरी न होने से उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं दिए जा रहे थे, लेकिन अब अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदकों को नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

......

विभाग अब तक 300 लोगों को बिना एनओसी पेयजल कनेक्शन दे चुका है। आवेदनकर्ताओं से सिर्फ मकान और जमीन की जमाबंदी का शपथ पत्र मांगा जा रहा है। पहले लोगों को आसानी से पेयजल कनेक्शन नहीं मिलता था।

-विवेक हाजरी, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग मंडी

chat bot
आपका साथी