चित्रकला में विशाल और नारा लेखन में पलक ने मारी बाजी

तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रात कालीन सभा में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश ठाकुर ने ओजोन दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि लगातार प्रकृति के कार्यों में हस्तक्षेप कर इंसान ने खुद को विनाश के कगार पर खड़ा कर लिया है। ओजोन गैस सूर्य से निकलने वाली घातक पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का कार्य करती है। इन खतरनाक किरणों से ओजोन परत हमें बचाती है। लेकिन पर्यावरण प्रदूष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 03:41 PM (IST)
चित्रकला में विशाल और नारा लेखन में पलक ने मारी बाजी
चित्रकला में विशाल और नारा लेखन में पलक ने मारी बाजी

सहयोगी, पद्धर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। प्रात:कालीन सभा में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश ठाकुर ने ओजोन दिवस पर जानकारी दी। इसके बाद चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल भोज प्रथम, नीतीश द्वितीय और कुमारी किरण तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में पलक प्रथम, गुनगुन द्वितीय और स्नेहा ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। यही नहीं विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाल ओजोन परत के संरक्षण का संदेश दिया गया। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में भी जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल में मोनाल क्लब ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी