प्रशिक्षित जेबीटी से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

जेबीटी बेरो•ागार संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर व उपाध्यक्ष चमन की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के दोगले रवैये के कारण जेबीटी अभ्यर्थीयों का भविष्य ़खतरे में पड़ गया है। राज्य सरकार ने हाल ही में 20 दिसंबर को जेबीटी के विरुद्ध अपना रिप्लाई जमा किया जिसका जेबीटी/डीएलएड बेरो•ागार संघ विरोध करता है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनो पहले बिहार सरकार ने एक पत्र जारी किया जिसमें जेबीटी डिप्लोमा धारकों को प्रथम प्राथमिकता देने की बात कही गई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:51 PM (IST)
प्रशिक्षित जेबीटी से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
प्रशिक्षित जेबीटी से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रशिक्षित जेबीटी बेरोजगार संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर व उपाध्यक्ष चमन की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के सौतेले व्यवहार से प्रशिक्षित जेबीटी का भविष्य का खतरे में है। सरकार ने हाल ही में 20 दिसंबर को जेबीटी के विरुद्ध अपना रिप्लाई जमा किया, जिसका जेबीटी/डीएलएड बेरो•ागार संघ विरोध करता है। अभी कुछ दिनपहले बिहार सरकार ने एक पत्र जारी कर जेबीटी डिप्लोमाधारकों को प्रथम प्राथमिकता देने की बात कही गई है। जेबीटी यूनियन मांग करती है कि सरकार भी इसी तर्ज पर प्रदेश में जेबीटी डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दे। मंडी जिला अध्यक्ष चमन ने कहा कि अगर सरकार इस बार भी उन्हें आश्वासन ही देंगे तो वे हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर कार्यकारिणी में बदलाव कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष परम देव, उपाध्यक्ष केवल कृष्ण, कोषाध्यक्ष यमुना, सचिव विशाल चौधरी को बनाया गया। इस अवसर पर आकाश, डोलराम, प्यारे, पपलेश, पंकज राव, अभी, हरीश, चंद्रशेखर, मोहन, अनिल, प्रकाश, प्रवीण, दौलत, नवल किशोर, नरपत, पपलेश, सुभाष, लोकेश, तेजप्रकाश, प्यारे, गुरदेव, योगेंद्र, मोहर सिंह, विशाल, गोपाल दास, गंगा राम व बलदेव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी