मंडी, बिलासपुर के तीन संक्रमितों की मौत, 64 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता मंडी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना से संक्रमित तीन लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:10 AM (IST)
मंडी, बिलासपुर के तीन संक्रमितों की मौत, 64 पॉजिटिव
मंडी, बिलासपुर के तीन संक्रमितों की मौत, 64 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, मंडी : नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो मंडी व एक बिलासपुर जिले से संबंधित था। जिले में बुधवार को 64 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। जिले के प्रत्येक उपमंडल से मामले सामने आए हैं। इसमें 11 मामले रैट और शेष आरटीपीसीआर के तहत निकले हैं।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 20 अक्टूबर को मंडी शहर के टारना रोड निवासी जगदीश चंद को तबीयत बिगड़ने पर दाखिल करवाया गया था, लेकिन उनके हालात खराब हो गई उन्होंने सुबह दम तोड़ दिया। सरकाघाट के सधानी निवासी 80 वर्षीय रणजीत को भी मंगलवार को ही अस्पताल लाया गया था। उन्होंने सुबह मंगलवार को दम तोड़ा। 75 वर्षीय मुस्ताक अहमद निवासी बिलासपुर को 18 अक्टूबर को दाखिल करवाया गया था।

बुधवार को सामने आए मामलों 12 मामले मंडी शहर के ही हैं। इसमें रामनगर, जेल रोड, समखेतर, जोनल अस्पताल, चौहाटा बाजार, बाडी गुमाणु आदि क्षेत्र शामिल हैं। इसी तरह सात मामले पंडोह बटालियन, सरकाघाट से नौ मामले, थुनाग से दो, सुंदरनगर के 13, बगी के तीन, थुनाग के तीन, पंडोह 9, स्यांज पांच मामले हैं। चच्योट से तीन, बल्ह से दो, मामलों सहित अन्य क्षेत्रों से भी मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक सक्रिय मामले 566 सक्रिय मामले हो गए हैं। शहर में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ते जा रहे हैं। सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की हालात को देखते हुए उनको आइसोलेट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी