सुनीता बनीं एससीए प्रधान

सहयोगी, नगवाई : राजकीय महाविद्यालय पनारसा में बुधवार को एससीए कार्यकारिणी का गठन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:27 PM (IST)
सुनीता बनीं एससीए प्रधान
सुनीता बनीं एससीए प्रधान

सहयोगी, नगवाई : राजकीय महाविद्यालय पनारसा में बुधवार को एससीए कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में महाविद्यालय की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मनोनीत किया गया है। बीए के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा सुनीता को प्रधान, वाणिज्य पंचम सत्र से कामिनी को उपप्रधान व कला स्नातक तृतीय सत्र से अर्चना को सचिव तथा वाणिज्य विभाग प्रथम सत्र की ममता देवी को सहसचिव चुना गया है।

कक्षा प्रतिनिधि प्रिया, प्रीति, ममता कुमारी, अंजलि विशिष्ठ, रुकमणी, आरूशी को मनोनीत किया गया है। खेल गतिविधियों में मोनिका ठाकुर ¨हदी अनुभाग प्रथम वर्ष भार्गव गुलेरिया वाणिज्य विभाग प्रथम वर्ष, एनएसएस गतिविधियों मे अनुराग भंडारी तथा पुष्पा देवी का चयन हुआ है। सांस्कृतिक गतिविधियों में विना, लवलीश, कल्पना तथा अनिता को मनोनीत किया गया है। प्राचार्य नीलम शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर डॉ. दयानंद गौतम, डॉ. पूजा, डॉ. खेम चंद, डॉ. शशि शर्मा, प्रो. चारू, प्रो. नीलम, प्रो. टिकम राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी