एसएमसी अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर कल से

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर के तहत आने वाली सभी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 04:10 PM (IST)
एसएमसी अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर कल से
एसएमसी अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर कल से

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर के तहत आने वाली सभी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधानों व पंचायत प्रधानों को प्रशिक्षण 23 से 25 अगस्त तक बीआरसी कार्यालय जोगेंद्रनगर में दिया जाएगा। बीआरसी समग्र शिक्षा अभियान विजय बरवाल व मनोज कटोच ने बताया समाज और अभिभावकों की विद्यालय में सहभागिता बढ़ाने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने व सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 23 अगस्त को पंचायत बरोट, जिल्हन, धमच्याण, लटरान, तरस्वान, नेर, घरवासड़ा, भराडू, कस्स, द्राहल, ढेलू, भड़याड़ा व स्यून के पंचायत प्रधानों व एसएमसी प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 24 अगस्त को लपास, गुम्मा, नगर परिषद जोगेंद्रनगर, निचला गरोडू, जिमजिमा, बल्ह, चल्हारग, नौहली, गलू, कुफरी व चुक्कू तथा 25 अगस्त को पंचायत बरधान, कधार, हार गुणैन, दारट बगला, मसौली, बाता रा बिहूं, रोपा पद्धर, टिक्करू और रोपड़ी कलेहडू के पंचायत प्रधानों तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप चंद गुलेरिया व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त अध्यापक नेकराम शास्त्री प्रशिक्षण शिविर में सेवाएं देंगे।

chat bot
आपका साथी