लांगणा में 12 घंटे गुल रही बत्ती

सहयोगी लांगणा बिजली की आंख मिचौली से लांगणावासी परेशान हो गए हैं। लोगों ने 12 घंटे तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:41 PM (IST)
लांगणा में 12 घंटे गुल रही बत्ती
लांगणा में 12 घंटे गुल रही बत्ती

सहयोगी, लांगणा : बिजली की आंख मिचौली से लांगणावासी परेशान हो गए हैं। लोगों ने 12 घंटे तक अंधेरे में रात गुजारी है। रोजाना बिजली कट भी लग रहे हैं।

शनिवार को करीब आठ बजे बत्ती गुल हुई, जिसे 12 घंटे बाद बहाल किया गया है। हालांकि बिजली बोर्ड के कर्मचारी फॉल्ट ढूंढने का प्रयास कर रहे, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। आरोप है कि बिजली बोर्ड लोगों को बेहतर सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है। क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें फीडर खड़ीहार या 33 केवी सब स्टेशन से एचटी लाइन से जोड़ दें, ताकि आपातकालीन स्थिति में यहां से विद्युत सप्लाई ली जा सके। लोगों ने सांसद रामस्वरूप शर्मा से भी गुहाल लगाई है कि जल्द समस्याओं का समाधान करें।

उधर, लांगणा के कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि मामला ध्यान में है। जल्द लोगों की समस्या दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी