शहीद स्मारक तैयार, 65 शहीदों को श्रद्धांजलि

मुकेश मेहरा मंडी जिला के 65 शहीदों के सम्मान में बनाया गया शहीद स्मारक बनकर तैयार ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:28 PM (IST)
शहीद स्मारक तैयार, 65 शहीदों को श्रद्धांजलि
शहीद स्मारक तैयार, 65 शहीदों को श्रद्धांजलि

मुकेश मेहरा, मंडी

जिला के 65 शहीदों के सम्मान में बनाया गया शहीद स्मारक बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस के दिन शिमला से ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे। 20 लाख रुपये की लागत से बना यह जिला का पहला शहीद स्मारक है।

1961, 1965, 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जिले के वीर जवानों की शहादत को नमन करने के लिए एक्ससर्विसमैन लीग ने जिला में एक शहीद स्मारक बनाने की मांग उठाई थी। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने वर्ष 2018 में इसके लिए 20 लाख रुपये का बजट जारी किया। इंदिरा मार्केट के बीच बने शंकर पार्क में 16 दिसंबर, 2018 को इसका शिलान्यास किया गया और लोक निर्माण विभाग ने आठ महीनों में इसे तैयार कर दिया है। इस स्मारक के सामने अमर जवान शिल्ला बनाई गई है, इसके ठीक पीछे स्मारक में जिस जिस युद्ध में जो-जो लोग शहीद हुए उनके नाम युद्ध के हिसाब से पट्टिकाओं पर लिखे गए हैं। 26 जुलाई को इसका उद्घाटन होने के लिए जिले के पूर्व सैनिक खासे उत्साहित हैं। वहीं इसी दिन मुख्यमंत्री पीएचसी पंडोह, हेल्थ सब-सेंटर सतहाण, साथ ही 1.50 करोड़ से बनी बरयारा से कुटल सड़क भी जनता को समर्पित करेंगे।

--------------

सभी शहीदों के नाम लिखे जाएंगे पीछे

शहीद स्मारक के निर्माण के दूसरे चरण में इसके ठीक पीछे ग्रेनाइट की एक दीवार बनाई जाएगी, जिसमें प्रोक्सी वॉर में शहीद होने वाले जिले के जवानों के नाम अंकित किए जाएंगे। इसके लिए भी एक्ससर्विसमैन लीग ने पूरी योजना बना ली है।

-------------------

पहले की थी सिर्फ औपचारिकता

कारगिल युद्ध के बाद जिला में शहीद स्मारक बनाने की मांग उठी तो सेरी मंच के पास एक पार्क में शहीद स्मारकों के नाम की पट्टिका लगा दी गई। इसका विरोध हुआ और एक्ससर्विसमैन लीग ने सांसद व मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाया। इसके बाद सांसद ने अपनी निधि से 20 लाख रुपये शहीद स्मारक के लिए दिए।

---------------

1965 के शहीदों के नाम

1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लोगों में गनर रणजीत सिंह, सिपाही सुखराम, नायक शेर सिंह, कंपनी हवलदार मेजर सरवण सिंह, एसडब्ल्यूआर रामशरण, नायब सूबेदार तोता राम, लांस नायक जनक सिंह के नाम अंकित र्है। इसी तरह अन्य पट्टिकाओं पर अन्य शहीदों के नाम लिखे गए हैं।

---------------

शहीद स्मारक का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 26 जुलाई को इसे मुख्यमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। विभाग ने इसे 20 लाख रुपये की लागत से तैयार है।

-केके शर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मंडी

-----------------------

शहीद स्मारक बनाने के लिए एक्ससर्विसमैन लीग की उठाई गई मांग है। इसका बनना सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा के आभार व्यक्त करते हैं।

-कैप्टन हेतराम, महासचिव एक्ससर्विसमैन लीग मंडी

chat bot
आपका साथी