विज्ञान मेले में छाया डीपीएस स्कूल

विज्ञान मेले में डीपीएस स्कूल मनाली का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:00 PM (IST)
विज्ञान मेले में छाया डीपीएस स्कूल
विज्ञान मेले में छाया डीपीएस स्कूल

जागरण संवाददाता, मनाली : विज्ञान मेले में डीपीएस स्कूल मनाली का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटरांई में खंडस्तरीय विज्ञान मेले में डीपीएस स्कूल मनाली के छात्रों का प्रत्येक प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा। विज्ञान मेले में नग्गर खंड के 40 स्कूलों के 240 छात्रों ने भाग लिया। डीपीएस स्कूल मनाली के छात्रों ने क्विज, मॉडल, मैथ ओलंपियाड व एक्टिविटी प्रतियोगिता में भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर वर्ग में डीपीएस के भव्य शर्मा प्रथम और अरुषि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हरशुल व नील तीसरे स्थान पर रहे। मैथ ओलंपियाड में चारू राठी प्रथम व आर्यन दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में दिपाशु झा तीसरे स्थान पर रहा। प्रयोगशाला की गतिविधियों में राधे गर्ग व अभिषेक ने सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीपीएस की निदेशक कविता सुखराम नेगी व स्कूल के प्रधानाचार्य अविंदर सिंह बाली ने विजेता छात्रों को डीपीएस परिवार की ओर से बधाई दी।

chat bot
आपका साथी