पांच साल में मंडी ने विकास के नए आयाम छुए

रामस्वरूप शर्मा अपने गृह विस क्षेत्र जोगिद्रनगर रोड शो कर साथ ही नुक्कड सभाएं भी की गई। जिसमें क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणाभाजपा जिला महामंत्री पंकज जम्वाल व पूर्व मंत्री ठा.गुलाब सिंह भी विशेष रूप से शामिल रहे। भाजपा आईटी सेल के संयोजक राजीव सूद ने बताया कि सांसद का रोड शो सुबह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:33 AM (IST)
पांच साल में मंडी ने विकास के नए आयाम छुए
पांच साल में मंडी ने विकास के नए आयाम छुए

जागरण टीम, जोगेंद्रनगर/लडभड़ोल : भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा शुक्रवार को जोगिद्रनगर व लडभड़ोल में रोड शो व नुक्कड सभाएं की। सांसद का काफिला गलू से होता हुआ,ढेलू व डोहग,चौंतड़ा , सुकाबाग, पंडोल, भडोल, पंजालग, खददर, लांगणा, बसाही, मकरीडी ,मच्छयाल, नेर व गरोडू पहुंचा। उन्होंने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र कि सभी विधानसभाओं का दौरा करके आएं हैं। सभी जगह मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग ललायित हैं। वह पहली बार सांसद बने थे। संसदीय क्षेत्र कि समस्याओं व विकास के लिए बहुत से कार्य शेष रह गए हैं। अगर ऐसे में उनके स्वयं, परिवार या कार्यकर्ताओं द्वारा कोई गलती हुई होगी तो उसके लिए क्षमा चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में मोदी और भाजपा की प्रचंड लहर है। देश में दोबारा केंद्र में मोदी सरकार काबिज हो रही है। पांच साल में मंडी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जोगेंद्रनगर में भी बहुत विकास हुआ है। लडभड़ोल में आइटीआइ और राष्ट्रीय राजमार्ग आदि की सौगातें मिली हैं। पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, जिला भाजपा महा मंत्री पंकज जम्वाल व विधायक प्रकाश राणा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ चले हुए हैं।

chat bot
आपका साथी