सात साल में भी अधूरा रिवालसर कॉलेज भवन का काम

सात साल के बाद भी रिवालसर डिग्री कॉलेज को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। सात करोड़ की लागत से बन रहा यह भवन आज भी अधूरा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:20 AM (IST)
सात साल में भी अधूरा रिवालसर कॉलेज भवन का काम
सात साल में भी अधूरा रिवालसर कॉलेज भवन का काम

सहयोगी, रिवालसर : सात साल के बाद भी रिवालसर डिग्री कॉलेज को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। सात करोड़ की लागत से बन रहा भवन आज भी अधूरा है। लोक निर्माण विभाग इसका काम कर रहा है। विद्यार्थियों को उधार के स्कूल भवन में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।

रिवालसर डिग्री कॉलेज भवन का शिलान्यास अलग-अलग से भाजपा व कांग्रेस ने किया। दोनों पार्टियों ने अपनी सत्ता केदौरान फटे तो लगाए, लेकिन भवन निर्माण में हो रही देरी पर संज्ञान नहीं लिया। भाजपा सरकार की ओर से आठ साल पहले पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान ने शिलान्यास किया था। सत्ता परिवर्तन होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दोबारा नोटिफिकेशन करके शिलान्यास कर डाला। रिवालसर डिग्री कॉलेज भवन में हो रही देरी को लेकर क्षेत्र के लोग भी कई बार लोक निर्माण विभाग व विधायक इंद्र गांधी से मिल चुके हैं। विभाग दोष ठेकेदार के सिर मढ़ रहा है। रिवालसर डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र डिग्री कॉलेज भवन का कार्य पूरा नहीं किया गया तो कार्यालय का घेराव करेंगे।

उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता राम सिंह ने बताया कि ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं। अगर ठेकेदार ने कार्य पूर्ण नहीं किया तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

chat bot
आपका साथी