एससी/एसटी एक्ट में संशोधन न किया तो करेंगे आंदोलन

राजपूत सभा सुंदरनगर के तत्वावधान में तलेली व समीप के गांव चनौल मंखेतर बारल डुघली नालग बैहना तथा धार गांवों के राजपूत समुदाय की बैठक तलेली आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा सुंदरनगर के प्रधान राजेंद्र भंडारी ने जबकि राजपूत महासभा के प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा की और आगमी के संघर्ष की रूपरेखा तैयार की। प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल ने एससी एसटी वर्ग के कुछ शरारती तत्वों द्वारा एस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:41 AM (IST)
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन 
न किया तो करेंगे आंदोलन
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन न किया तो करेंगे आंदोलन

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राजपूत सभा सुंदरनगर की बैठक तलेली में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान  राजेंद्र भंडारी की जबकि प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल मुख्य अतिथि थे। इस दौरान राजपूत समुदाय की लंबित समस्याओं पर चर्चा कर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई।

प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल ने  कुछ लोग एससी/एसटी  एक्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी राजपूत व सामान्य वर्ग के लोग ऐसे शरारती तत्वों से सचेत रहे और उनका विरोध करें। उन्होंने प्रदेश व व केंद्र सरकार से राजपूत समुदाय तथा विशेषकर सामान्य वर्ग के न्याय के मौलिक अधिकार को बहाल करने के लिए एससी-एसटी एक्ट की तानाशाही धाराओं को हटाकर इसमें उचित संशोधन करने तथा अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रुपये की राशि को तुरंत बंद करने के लिए भी आग्रह किया गया। ऐसा न करने पर राजपूत महासभा व सामान्य वर्ग संयुक्त मंच प्रत्येक जिला-ब्लॉक स्तर पर  जागरूकता रैलियां निकालकर अपने संघर्ष को तेज करेगा।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल डैहर के प्रधानाचार्य रमेश वर्मा,  प्रदेश संयुक्त सचिव रमेश मेहता, गुलाब सिंह सेन, महासचिव महेंद्र पाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनी राम ठाकुर, सोलापुर महिला मोर्चा की प्रधान  शिव देवी, मंगला देवी, लालमन वर्मा, मलोह इकाई के प्रधान कृष्ण लाल वर्मा, बैहली इकाई के दर्शन सिंह राणा व कांगू से कश्मीर सिंह ठाकुर, नालग पंचायत के पूर्व उपप्रधान जगरनाथ, चनौल पंचायत के उपप्रधान शंकर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

राजपूत सभा की तलेली   इकाई  गठित

बैठक के दौरान तलेली इकाई का गठन

महासचिव महेंद्र पाल ठाकुर तथा मनी राम ठाकुर की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें सर्वसम्मति से भूमि चंद ठाकुर को प्रधान,  मनोज ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान,  इंद्र सिंह ठाकुर महासचिव, दिलवर सिंह कोषाध्यक्ष, नीलम ठाकुर प्रधान महिला मोर्चा,  सरोज कुमारी उपप्रधान महिला मोर्चा व सुरेश कुमार को प्रधान युवा मोर्चा व प्रताप ठाकुर को मुख्य सलाहकार चुना गया। शेष कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रधान तथा नवनिर्वाचित सदस्यों को अधिकृत किया गया।

chat bot
आपका साथी