वर्षाशालिका तोड़ बनाना भूला विभाग

सहयोगी, नेरचौक : नेरचौक कस्बे में तीन साल पूर्व तोड़ी गई वर्षाशालिका का दोबारा निर्माण नह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:17 PM (IST)
वर्षाशालिका तोड़ बनाना भूला विभाग
वर्षाशालिका तोड़ बनाना भूला विभाग

सहयोगी, नेरचौक : नेरचौक कस्बे में तीन साल पूर्व तोड़ी गई वर्षाशालिका का दोबारा निर्माण नहीं हो पाया है। इस कारण बस का इंतजार करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश व धूप में लोग आसपास दुकानों में आश्रय लेने के लिए मजबूर हैं। मंडी, शिमला, सुंदरनगर, चैलचौक, जंजैहली, करसोग व अन्य स्थानों को जाने के लिए लोग बस का इंतजार करते हैं। कुछ दुकानदार लोगों को दुकान में बैठने देते हैं मगर कुछ बाहर कर देते हैं। चैलचौक जाने वाले ब्रेस्तू राम, हरी ¨सह, रूकमणी देवी व जंजैहली जाने वाले रामलाल, प्रेम ¨सह, भीखम राम, जगदीश चंद का कहना है कि बारिश में बस का इंतजार करते हुए भीग जाते हैं। लोक निर्माण विभाग व सरकार से नेरचौक कस्बे में वर्षाशालिका का निर्माण करने की मांग की है।

उधर, लोक निर्माण विभाग नेरचौक के सहायक अभियंता सुरेश चंदेल ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने के लिए पुरानी वर्षाशालिका को तोड़ा गया है। जल्द नई वर्षाशालिका का निर्माण करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी