जोगेंद्रनगर को जल्द मिलेगी रैन बसेरे की सुविधा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर वासियों को जल्द रैन बसेरा की सुविधा मिलने वाली है। शु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Oct 2017 03:00 AM (IST)
जोगेंद्रनगर को जल्द मिलेगी रैन बसेरे की सुविधा
जोगेंद्रनगर को जल्द मिलेगी रैन बसेरे की सुविधा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर वासियों को जल्द रैन बसेरा की सुविधा मिलने वाली है। शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक में नगर परिषद के कार्यालय को मिनी सचिवालय में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, पार्षद अजय धरवाल, रमेश भाटिया, ममता कपूर भी मौजूद रहे। रैन बसेरे में नगर परिषद का कार्यालय बीते छह महीनों से चल रहा है। इसके चलते शहरवासियों को लाभ नहीं मिल रहा था।

करीब 10 साल पहले नगर परिषद के वार्ड तीन के रामलीला मैदान में रैन बसेरे का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य को लेकर विवाद न्यायालय में पहुंचने के बाद निर्माण कार्य सालों से लटक चुका था। बाद में न्यायालय में मामले का समाधान होने के बाद परिषद के सभी पार्षदों ने विकास निधि का कुछ हिस्सा खर्च कर रैन बसेरे को चकाचक किया लेकिन इसका इस्तेमाल रैन बसेरे के लिए नहीं बल्कि अपने कार्यालय हेतु शुरू किया।

वहीं मिनी सचिवालय में बने आलीशान नगर परिषद के कार्यालय में शिफ्ट करने के लिए भी परिषद पहले दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी लेकिन अब पार्षदों ने मिनी सचिवालय में परिषद का कार्यालय शिफ्ट करने में हामी भरी है। इससे शहरवासियों को रैन बसेरे की सुविधा की उम्मीद फिर जगी है। अगस्त 2015 में स्वतंत्रा के दिन जब नगर परिषद के कार्यालय के दूसरे भवन का छज्जा अचानक गिरने से कार्यालय असुरक्षित घोषित किया गया था। स्थायी कार्यालय न होने के कारण रैन बसेरे को ही कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने के परिणाम स्वरूप वार्ड वासियों को रैन बसेरे की सुविधा से वंचित कर दिया गया था।

-----------------

वार्ड तीन में बने रैन बसेरे में चल रहे नगर परिषद के कार्यालय को मिनी सचिवालय में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। रैन बसेरे को शहरवासियों के लिए जल्द शुरू किया जाएगा। जहां पर रात्रि ठहराव के लिए कम दरों पर कमरे मिल पाएंगे।

शालिनी शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद एवं तहसीलदार, जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी