लाहुल के 98 फीसद गाव सड़क से जुड़े : रामलाल

कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा जिला लाहुल-स्पीति के 98 प्रतिशत गाव सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:43 PM (IST)
लाहुल के 98 फीसद गाव सड़क से जुड़े : रामलाल
लाहुल के 98 फीसद गाव सड़क से जुड़े : रामलाल

जागरण संवाददाता, केलंग : कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा जिला लाहुल-स्पीति के 98 प्रतिशत गाव सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। लाहुल घाटी के तिंदी पंचायत का अंतिम गांव भुजुंड भी सड़क सुविधा से जुड़ गया है। मंत्री ने भुजुंड से बस सेवा को हरी झडी दिखाई। कहा तिंदी-शिमला बस का विस्तार कर अब भुजुंड से शिमला रूट चलाया जाएगा। उन्होंने तिंदी में जनसभा को संबोधित किया। कहा जिले के 98 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। कुठाड़ स्थित प्राथमिक पाठशाला के भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। नए भवन का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा पहले 12 बीघा जमीन वाला किसान ही अनुदान पर पावर ट्रिलर ले सकता था लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस शर्त को समाप्त कर दिया है। ट्रिलर के बजट को सात लाख से बढ़ाकर 70 लाख कर दिया है। किसान अनुदान पर खरीद सकते हैं। मंत्री ने प्रशासन के साथ सलग्रा, लोहणी, कुठाड़, बरोड में लोगों की समस्याऐं भी सुनीं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस मौके पर टीएसी सदस्य शमशेर, एसडीएम सुभाष गौतम, तिंदी पंचायत प्रधान संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी