रोटरी क्लब में बढ़ाई जाएगी युवाओं की सहभागिता : अजय

रोटरी क्लब में अब युवा वर्ग की सहभागिता भी शामिल की जाएगी। राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर आयोजित एक समारोह के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की बुरी आदतों से बचाने के लिए रोटरी क्लब लगातार प्रयत्नशील रहा है। लिहाजा परमार्थ के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:39 PM (IST)
रोटरी क्लब में बढ़ाई जाएगी  युवाओं की सहभागिता : अजय
रोटरी क्लब में बढ़ाई जाएगी युवाओं की सहभागिता : अजय

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : रोटरी क्लब में अब युवा वर्ग की सहभागिता भी बढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर आयोजित एक समारोह के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की बुरी आदतों से बचाने के लिए रोटरी क्लब लगातार प्रयत्नशील रहा है। लिहाजा परमार्थ के कार्यों में युवा वर्ग की सहभागिता उन्हें नशे की बुरी आदतों से बचाएगी। उन्होंने कहा कि आज के युवा कल देश की बागडोर संभालेंगे। इन्हें देश की अखंडता बरकरार रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों में पहले युवा वर्ग की सहभागिता दर्ज करवाई जाएगी। इनमें उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को रोटरी क्लब के तत्वाधान से पुरस्कृत किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने खेल मैदान के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को आने वाले समय में प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया है। खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को देशसेवा के प्रति परिपक्व करना रहा है। अब तक सैकड़ों युवाओं को बकौल सैनिक देशसेवा के लिए भेजा जा चुका है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव डॉ. भाग चंद, रोटेरियन ज्ञान चंद बरवाल, विजय जम्वाल, एनआर बरवाल व जीआर कपूर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी