सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी

विवेकानंद स्पो‌र्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। समापन समारोह में पंचायत समिति के पूर्व सदस्य भूपेंद्र ठाकुर ने और ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू राम ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कुमार के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। क्लब द्वारा करवाई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा, अभिषेक और नम्रता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-14 वर्ग के कबड्डी में जागृति पब्लिक स्कूल विजेता रहा और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनवाड उपविजेता रहा। कबड्डी व्यस्क वर्ग में स्यांजी पंचायत विजेता और जड़ोल पंचायत उपविजेता रही। सेपक टकरा में जंद्रोह की टीम विजेता रही और उपविजेता मंडी की टीम रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 03:04 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : विवेकानंद स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पंचायत समिति के पूर्व सदस्य भूपेंद्र ठाकुर और ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू राम ने बतौर मुख्य अतिथि किया। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। क्लब द्वारा करवाई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा, अभिषेक और नम्रता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-14 वर्ग कबड्डी में जागृति पब्लिक स्कूल विजेता रहा और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनवाड़ उपविजेता रहा। कबड्डी व्यस्क वर्ग में स्यांजी पंचायत विजेता और जड़ोल पंचायत उपविजेता रही। सेपक टकरा में जंद्रोह की टीम विजेता रही और उपविजेता मंडी की टीम रही। दो किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों में आशा, कशिश और कविता और लड़कों में दीपक, हंसराज और धीरज ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। क्लब के सदस्यों द्वारा भवाड पंचायत के पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हुए जवानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया और क्लब को 5100 प्रोत्साहन राशि दी। डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मोहित चुग ने 2100, राम शरण शर्मा ने 5000 प्रदान किए। इस अवसर पर रीना देवी, जीत राम, सुनील ठाकुर, राम ¨सह, सुरेश ¨सह, ओम प्रकाश, योगराज, खेमराज, सुरेंद्र, अंकिता, दीपक, राजेश, देशराज और विशाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी