रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीणों ने निकाली रैली

पार्वती परियोजना में रोजगार को लेकर चल रही हड़ताल के पक्ष में मंगलावर को सैंज घाटी के लोग सड़कों पर उतरे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:22 AM (IST)
रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीणों ने निकाली रैली
रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीणों ने निकाली रैली

संवाद सहयोगी, सैंज : पार्वती परियोजना में रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आए। करीब दो सप्ताह से लारजी पंचायत के लोग अनशन पर बैठे हैं। इनके समर्थन में आज सैंज के लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर रैली निकाली और परियोजना के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके बाद नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। रैली की अगुआई लारजी पंचायत प्रधान कांता देवी ने की। मंडी संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह भी शामिल रहे। पंचायत प्रधान ने कहा कि कहा कि करीब दो सप्ताह से लारजी पंचायत के लोग रोजगार की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जमीन परियोजना में लगी है उनका हक बनता है कि उन्हें सबसे पहले रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से सवाल किया कि परियोजना में उन लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है जिनकी भूमि का अधिग्रहण हुआ है।

chat bot
आपका साथी