शिकारी देवी का रूख न करें लोग

गर्मी के मौसम में शिकारी देवी सहित अन्य धार्मिक और पिकनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि इन स्थलों की ओर रुख न करें। आपदा की घड़ी में ऐसी यात्राएं करने परहेज रखें और समाजहित के लिए सरकार के आदेशों को पालन करें। एसडीएम सुरेद्र मोहन ने बताया निर्देशों की अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा हर वर्ष गर्मी के मौसम में पहाड़ों या धार्मिक स्थल का रुख करते हैं। पिछले वर्ष भी लोगों की संख्या में इजाफ हुआ था। इन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। इसके कारण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने उपमंडल के सभी नागरिकों से अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलने समूहों में काम न करने मॉस्क का सही ढंग से प्रयोग करने उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:37 PM (IST)
शिकारी देवी का रूख न करें लोग
शिकारी देवी का रूख न करें लोग

सहयोगी, थुनाग : गर्मी में शिकारी देवी सहित अन्य धार्मिक और पिकनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बाहर से आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि इन स्थलों का रुख न करें। आपदा की घड़ी में ऐसी यात्राएं करने से परहेज करें और समाजहित के लिए सरकार के आदेश का पालन करें। निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।

chat bot
आपका साथी