बर्फबारी से निपटने के लिए तैनात होंगे नोडल अधिकारी

जागरण संवाददाता मंडी जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए मुस्तै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:42 PM (IST)
बर्फबारी से निपटने के लिए 
तैनात होंगे नोडल अधिकारी
बर्फबारी से निपटने के लिए तैनात होंगे नोडल अधिकारी

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए मुस्तैद है। आपदा प्रबंधन के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनका मोबाइल फोन नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करना होगा।

यह आदेश उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी में चुहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, पंढार, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली तथा गाढ़ागुसैणी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना रहती है। इनमें जन जीवन को सुचारू रखने व ग्रामीणों को बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ यातायात सहित हर प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन सजग है।

उपायुक्त ने उन्होंने सर्दियों के दौरान भारी बारिश व बर्फबारी के कारण बंद होने वाली सड़कों को खोलने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के लिहाज से विशेष ध्यान देने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि वे सर्दियों के दौरान बर्फबारी वाले इलाकों में जाने वाले पर्यटकों व ट्रैकरों पर नजर रखें। उपायुक्त ने ज्यादा बर्फवारी क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों में पांच महीने का अग्रिम राशन, गैस सिलेंडर के अलावा जरूरी दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया ।

-----------------

24 घंटे क्रियाशील है आपदा प्रबंधन केंद्र

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203,204, अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें। आपदा प्रबन्धन केंद्र 24 घंटे क्रियाशील है।

chat bot
आपका साथी