विद्यार्थियों की आवाज दबा रहा विवि प्रशासन

संवाद सहयोगी कुल्लू प्रदेश के विभिन्न कालेजों में पढ़ रहे छात्रों की आवाज को विश्वविद्यालय प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:51 PM (IST)
विद्यार्थियों की आवाज दबा रहा विवि प्रशासन
विद्यार्थियों की आवाज दबा रहा विवि प्रशासन

संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्रदेश के विभिन्न कालेजों में पढ़ रहे छात्रों की आवाज को विश्वविद्यालय प्रशासन दबा रहा है। छात्र दलों के साथ भी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से भेदभाव किया जा रहा है। एनएसयूआइ इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में शनिवार को एनएसयूआइ इंटरनेट मीडिया के राष्ट्रीय सह संयोजक अजीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हजारों छात्र वोकेशनल की पढ़ाई कर रहे हैं और अब उन छात्रों का भविष्य भी खतरे में पड़ रहा है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन व शिक्षा विभाग उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते उनका एक साल खराब हो रहा है। अजीत शर्मा ने कहा कि एनएसयूआइ ने जब इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया तो विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उन पर मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही बाकी अन्य छात्र संगठनों द्वारा जब विभिन्न कालेजों में हुड़दंग मचाया गया तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे साफ पता चलता है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्र दलों के साथ भी भेदभाव कर रहा है। प्रदेश के हजारों छात्रों की मांग को लेकर एक बार फिर से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के समक्ष मांगे रखी जाएंगी, ताकि हजारों छात्रों को उनका हक मिल सके। अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इसी तरह का तानाशाही रवैया अपनाया गया, तो मजबूरी में एनएसयूआई प्रबंधन को प्रदेश में आंदोलन करने होंगे।

chat bot
आपका साथी