नीलकंठ महादेव उत्थान समिति की बैठक छह को

सहयोगी, धर्मपुर : नीलकंठ महादेव उत्थान समिति लघु हरिद्वार कांढापतन की बैठक छह मई को 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:10 PM (IST)
नीलकंठ महादेव उत्थान समिति की बैठक छह को
नीलकंठ महादेव उत्थान समिति की बैठक छह को

सहयोगी, धर्मपुर : नीलकंठ महादेव उत्थान समिति लघु हरिद्वार कांढापतन की बैठक छह मई को 10:30 बजे होगी। बैठक में 24 मई को होने वाले गंगा दशहरे के अवसर पर नौ दिवसीय हरिवंश पुराण कथा के आयोजन पर विचार किया जाएगा और उसको सफलतापूर्वक संचालन कमेटियों का गठन किया जाएगा तथा 23 मई को जागरण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व कथावाचक सहित अन्य पंडितों की रहने की व्यवस्था पर भी विचार किया जाएगा। वहीं वर्ष 2017-18 के वित्तीय वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट भी समिति सदस्यों की जानकारी के लिए बैठक में रखी जाएगी। कमेटी प्रधान एमडी सरोच व सचिव प्रकाश वालिया ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व कमेटी से जुड़े अन्य सदस्यों से अनुरोध किया कि बैठक की सफलता के लिए अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं।

chat bot
आपका साथी