गिरे लाल टमाटर के दाम, 30 रुपये तक बिका प्रतिकिलो

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर पड़ोसी देश पाकिस्तान में टमाटर की सप्लाई को रोक लगते ही प्रदेश में टमाटर के दामों में बेहद गिरावट आई है। एक और जहां पाकिस्तान में टमाटर दो सौ रूपये से अधिक दाम तक बिक रहा है। वहीं प्रदेश सहित मंडी जिला के बाजारों में एक सप्ताह पहले 60 से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
गिरे लाल टमाटर के दाम, 30 रुपये तक बिका प्रतिकिलो
गिरे लाल टमाटर के दाम, 30 रुपये तक बिका प्रतिकिलो

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : पड़ोसी देश पाकिस्तान में टमाटर की सप्लाई को रोक लगते ही प्रदेश में टमाटर के दामों में बेहद गिरावट आई है। एक और जहां पाकिस्तान में टमाटर दो सौ रुपये से अधिक दाम तक बिक रहा है। वहीं प्रदेश सहित मंडी जिला के बाजारों में एक सप्ताह पहले 60 से 80 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब बाजार में तीस रुपये तक आसानी से मिल पा रहा है। इससे गृहिणियों का आर्थिक बजट संतुलित हुआ है।

जानकारी के अनुसार बंपर पैदावार होने के बाद सब्जी मंडी में ही टमाटर 15 से 20 रुपये तक थोक बिक रहा है। जिस कारण परचून सब्जी विक्रेताओं ने टमाटर के दाम तीस रुपये तक निर्धारित किए हैं। वीरवार को शहर के प्रमुख सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में टमाटर खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। प्याज के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा गृहिणियों का बजट

सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने में प्याज की भी अधिक भूमिका रहती है, लेकिन प्याज के दाम में आए उछाल के कारण लोगों ने प्याज का इस्तेमाल करना बेहद कम कर दिया है। दुकानों में प्याज 65 से 70 रुपये तक बिक रहा है। जिससे गृहिणियों का मासिक बजट ठीक नहीं बैठ रहा है। परचून की दुकानों में सब्जियों के दाम

वीरवार को जोगेंद्रनगर की प्रमुख सब्जी की दुकानों में उच्च गुणवता वाली फ्रासबीन और शिमला मिर्च 50 से 60, फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक बिकी। वहीं बैंगन 30, आलू 20 से 30, हरा मटर 50 से 60, पालक, साग 30 से 40 रुपये तक बिका। भिंडी 40 से 50, मैथी 30 से 40, घीया 40 रूपये तक प्रति किलो बिक रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में टमाटर की सप्लाई में रोक के बाद प्रदेश में टमाटर के दामों में बेहद गिरावट है। वीरवार को टमाटर 30 रुपये किलो तक बेचा गया। जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। अन्य सब्जियों के दामों में भी बेहद कमी आई है।

संजय ठाकुर, सब्जी विक्रेता जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी