ई-लर्निग केंद्र के रूप में विकसित होंगे ब्वॉयज व प्राथमिक स्कूल जोगेंद्रनगर

शिक्षा के समग्र विकास पर रोटरी क्लब ने शिक्षा विभाग के साथ तय हुए एक समझौते पर काम होना शुरू कर दिया है। उपमंडल जोगेंद्रनगर के दो सरकारी स्कूलों को ई लर्निंग के तौर पर विकसित कर दिया गया है। राजकीय बाल व प्राथमिक पाठशाला को भी ई लर्निंग स्कूल का दर्जा दिलाया जाएगा। मंगलवार को रोटरी 3070 के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 04:18 PM (IST)
ई-लर्निग केंद्र के रूप में विकसित होंगे ब्वॉयज व प्राथमिक स्कूल जोगेंद्रनगर
ई-लर्निग केंद्र के रूप में विकसित होंगे ब्वॉयज व प्राथमिक स्कूल जोगेंद्रनगर

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : शिक्षा के समग्र विकास पर रोटरी क्लब ने शिक्षा विभाग के साथ तय हुए समझौते पर काम शुरू कर दिया है। उपमंडल जोगेंद्रनगर के दो सरकारी स्कूलों को ई-लर्निग के तौर पर विकसित कर दिया गया है। राजकीय बाल व प्राथमिक पाठशाला को भी ई-लर्निंग स्कूल का दर्जा दिलाया जाएगा। मंगलवार को रोटरी 3070 के जिला गवर्नर ब्रिजेश सिंघल ने स्कूल के सर्वे के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के सर्वागीण विकास के लिए रोटरी क्लब लंबे अरसे से देश और प्रदेश में काम कर रहा है। स्कूलों की दशा और दिशा परिवर्तन के उदेश्य से रोटरी क्लब और प्रदेश शिक्षा विभाग में हाल ही में एक एमओयू के तहत प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों को ई लर्निग स्कूल के तौर पर विकसित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डिस्ट्रिक गवर्नर ब्रिजेश ¨सघल के अनुसार रोटरी 3070 के अधीन प्रदेश में 103 रोटरी क्लब संगठित हैं। स्कूलों के स्वच्छता और विद्यार्थियों की निजी स्वच्छता पर भी क्लब प्रयत्नशील है। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर में शिक्षा ग्रहण कर रही करीब 600 छात्राओं के लिए वाटर प्यूरीफायर क्लब के माध्यम से स्थापित किया गया है। राजकीय पाठशाला भराड़पट्ट और भराडू में ई लर्निग के तहत स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जा चुके हैं। राजकीय बाल पाठशाला में स्मार्ट क्लास रूम का प्रोजेक्ट प्रदेश शिक्षा विभाग केा सौंपा जा चुका है। केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सरला रानी ने रोटरी के उच्चाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एडीजी अजय अबरोल, किरण ¨सघल, प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका अनिता नारंग, रीता गुप्ता, प्रोमिला देवी, रोटेरियन अमर ¨सह जसवाल, राज ठाकुर, रमेश पठानिया, राम लाल वालिया, नरपत बरवाल व मेजर जीसी बरवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी