पद्धर स्कूल में एनएसएस शिविर का आगाज

नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने किया। स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों पर निर्भर न रहते हुए स्वयं में देश सेवा सहित तमाम सामाजिक कार्यों में रूचि लेने की भावना को जागृत करते हुए काम करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना तमाम सरकारी संस्थानों में अनिवार्य है। इसके तहत स्वयं सेवियों को समय समय पर अनेकों गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाता है। सुनीता शर्मा ने कहा कि एनएसएस योजना से जुड़े छात्रों को भी कई प्रकार की जानकारियां हासिल करने का कार्यशाला के दौरान मौका मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 04:57 PM (IST)
पद्धर स्कूल में एनएसएस शिविर का आगाज
पद्धर स्कूल में एनएसएस शिविर का आगाज

सहयोगी, पद्धर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने किया। स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों पर निर्भर न रहते हुए स्वयं में देश सेवा सहित तमाम सामाजिक कार्यो में रूचि लेने की भावना को जागृत करते हुए काम करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना तमाम सरकारी संस्थानों में अनिवार्य है। इसके तहत स्वयं सेवियों को समय-समय पर अनेकों गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाता है। सुनीता शर्मा ने कहा कि एनएसएस योजना से जुड़े छात्रों को भी कई प्रकार की जानकारियां हासिल करने का कार्यशाला के दौरान मौका मिलता है। इससे छात्रों का समाज देशसेवा में मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम अधिकारी दिग्विजय महंत और रितू सुमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर सात दिवसीय शिविर के दौरान होने वाली तमाम गतिविधियों का ब्योरा रखा।

chat bot
आपका साथी