सुजानपुर हलके में विकास कार्यो के लिए 10 लाख जारी

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने जनवरी माह में करीब 10 लाख विभिन्न कार्यों के लिए जारी किए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक ने बताया सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सवा करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:57 PM (IST)
सुजानपुर हलके में विकास कार्यो के लिए 10 लाख जारी
सुजानपुर हलके में विकास कार्यो के लिए 10 लाख जारी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने जनवरी में करीब 10 लाख विभिन्न कार्यो के लिए जारी किए हैं। जारी बयान में विधायक ने बताया सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सवा करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार प्रदेश में सत्तासीन है। उसके बावजूद विकास कार्यो के लिए बजट युद्ध स्तर पर जारी किया जा रहा है। करीब 10 लाख रुपये विभिन्न कार्यों के लिए जारी किए गए हैं। जिसमें संपर्क मार्ग पथ निर्माण मार्ग गोशाला निर्माण महिला मंडल भवन निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया संपर्क मार्ग नाग मंदिर भड़मेली के लिए डेढ़ लाख रूपये, पंचायत चमियाना पक्का संपर्क मार्ग के लिए दो लाख रुपये, पक्का पथ गांव लंबर 50 हजार रुपये, पथ निर्माण के लिए 40 हजार रुपये, गोशाला निर्माण पंचायत सपाहल के लिए डेढ़ लाख रुपये, पथ निर्माण गांव टपरे के लिए 40 हजार रुपये, गोशाला निर्माण गांव चाहड़ के लिए 60 हजार रूपये, गांव दरोगन संपर्क मार्ग के लिए 60 हजार रुपये, महिला मंडल भवन पसतल के लिए दो लाख रुपये, अप्पर दरोगगन गांव महिला मंडल फर्नीचर के लिए पंद्रह हजार और सराहकड़ गांव के लिए एक सोलर लाइट स्वीकृत किए हैं।

chat bot
आपका साथी