दिव्य अकादमी ने मनाया ग्लोबल हैंडवाश डे

दिव्या अकादमी पैलेस कालोनी मंडी के अध्यापकों व बच्चों ने ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया। इस मौके पर अध्यापकों ने सभी बच्चों को हैंडवाशिग के तरीके का क्रमवार तरीके बताए। बच्चों को हमेशा हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया ताकि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:52 PM (IST)
दिव्य अकादमी ने मनाया ग्लोबल हैंडवाश डे
दिव्य अकादमी ने मनाया ग्लोबल हैंडवाश डे

संवाद सहयोगी, मंडी : दिव्या अकादमी पैलेस कालोनी मंडी के अध्यापकों व बच्चों ने ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया। इस मौके पर अध्यापकों ने सभी बच्चों को हैंडवाशिग के तरीके को क्रमवार बताया। बच्चों को हमेशा हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया ताकि 85 प्रतिशत होने वाली बीमारियों से बचा जा सके जो हाथ न धोने से होती हैं। अकादमी के एमडी नीरत सिंह ने कहा कि अकादमी में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ विशेष दिनों के बारे में भी अवगत करवाया जाता है। अकादमी के बच्चे इस तरह के कार्यक्रम में खूब रूचि लेते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान अकादमी के सभी अध्यापक जिनमें दिव्य कुमारी, भेवा राम, सुनीता कुमारी भी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी