भर्ती की तैयारी करने वालों को नि:शुल्क प्रशिक्षण

व आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए पांच दिवसीय निशुल्क शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को पुलिस व आर्मी भर्ती परीक्षा की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अकादमी के अध्यापकों द्वारा 5 दिनों तक निशुल्क पढ़ाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के मॉक टेस्ट भी लिए जाएंगे जिससे बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान परीक्षा देने के तरीकों व समय प्रबंधन के बारे में भी जानकारी देकर अभ्यास करवाया जाएगा। शिक्षण शिविर 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 04:46 PM (IST)
भर्ती की तैयारी करने वालों को नि:शुल्क प्रशिक्षण
भर्ती की तैयारी करने वालों को नि:शुल्क प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : चाणक्य अकादमी जोगेंद्रनगर में पुलिस व आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए पांच दिवसीय नि:शुल्क शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को पुलिस व आर्मी भर्ती परीक्षा की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अकादमी के अध्यापकों द्वारा पांच दिनों तक नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के मॉक टेस्ट भी लिए जाएंगे जिससे बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान परीक्षा देने के तरीकों व समय प्रबंधन के बारे में भी जानकारी देकर अभ्यास करवाया जाएगा। शिक्षण शिविर 28 जून से दो जुलाई तक चलेगा। अकादमी निदेशिका सपना काजलेट ने बताया कि अकादमी हमेशा से बच्चों के भविष्य के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है। शिक्षण शिविर में सपना काजलेट, जगदीश ठाकुर, अनीता ठाकुर, राजकुमार, समती देवी, पवन ठाकुर व नीरज कुमार द्वारा बच्चों को पुलिस भर्ती व आर्मी भर्ती परीक्षा की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जो कोई इस शिक्षण शिविर में भाग नहीं ले सकते हैं उनके लिए अकादमी ने अकादमी मोबाइल एप्लीकेशन में इन परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी अपलोड कर रखी है। बच्चे अकादमी के मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की महत्वपूर्ण पीडीएफ, पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र व स्टडी मेटीरियल प्राप्त कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी