एक दिन में 20 बार गुल हो रही बिजली

सराज में बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से एक दिन में लगभग 20 से 25 बार बिजली गुल हो रही है। बार-बार विद्युत कट लगने से जहां विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन में थुनाग बाजार में हर दो मिनट के बाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:26 PM (IST)
एक दिन में 20 बार गुल हो रही बिजली
एक दिन में 20 बार गुल हो रही बिजली

संवाद सहयोगी, थुनाग : सराज में बिजली की आंखमिचौली से ग्रामीण परेशान हैं। कुछ दिन से एक दिन में लगभग 20 से 25 बार बिजली गुल हो रही है। बार-बार विद्युत कट लगने से जहां विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है। वहीं, लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन में थुनाग बाजार में हर दो मिनट के बाद बिजली गुल हो रही थी। यह क्रम पूरा दिन चलता रहा। इससे कई उपभोक्ताओं के टीवी, मोबाइल व अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गए हैं। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लाल ¨सह, नरायण ¨सह, शिव दयाल, गगन ठाकुर, नानक चंद, गोपाल शर्मा, सतीश ठाकुर, ललित कुमार, नवनीत ¨सह चौहान व लीलमणी का कहना है कि पूरा दिन विद्युत कट लगने से विद्युत व्यवसाय से जुड़े लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। कुल्थनी के भेंसरू राम ने कहा कि वह जरूरी दस्तावेत बनाने थुनाग आया था, लेकिन हर दो मिनट बाद बिजली होने से उसका दिन लग गया। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता चमन ठाकुर ने कहा कि कई जगह ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। उनकी रिपेयर का कार्य जारी होने के कारण लाइट बंद करनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी