भाषा अध्यापकों के 24 पदों के लिए काउंसिलिंग 23 को

में भाषा अध्यापकों के 24 पद भरे जाएंगे। यह पद बैचवाइज भर्ती के तहत भरे जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों को भरने के लिए 23 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में काउंसिलिग होगी। जिला रोजगार कार्यालयों के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षा वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:45 AM (IST)
भाषा अध्यापकों के 24 पदों के लिए काउंसिलिंग 23 को
भाषा अध्यापकों के 24 पदों के लिए काउंसिलिंग 23 को

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिला में भाषा अध्यापकों के 24 पद भरे जाएंगे। यह पद बैचबाइज भर्ती के तहत भरे जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों को भरने के लिए 23 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में काउंसिलिंग होगी। जिला रोजगार कार्यालयों के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर नहीं मिले हैं तो वे भी निर्धारित तिथि को काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार सामान्य अनारक्षित वर्ग के आठ पदों के लिए वर्ष 2000 तक बैच के अभ्यर्थी काउंसिलिग में हिस्सा ले सकेंगे। सामान्य बीपीएल के तीन पदों के लिए बैच 2005 तक, अनुसूचित जाति के चार पदों के लिए बैच 2006 तक, अनुसूचित बीपीएल के एक पद के लिए बैच 2006 तक, ओबीसी बीपीएल के एक पद के लिए बैच 2006 तक व अनुसूचित जनजाति के दो पद के लिए बैच 2006 तक अभ्यर्थी काउंसिलिग में हिस्सा ले सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डीओ नरेंद्र जम्वाल ने बताया कि भाषा अध्यापकों के 24 पदों को बैच आधार पर भरा जाएगा, जिसके लिए 23 जुलाई को काउंसिलिग की जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी