लोहारडी में चलाया सफाई अभियान

योजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है। समापन समारोह में पोलिग पंचायत के प्रधान रूप चंद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सात दिवसीय शिविर में पाठशाला के 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया । एनएसएस शिविर की महिला प्रभारी प्रवक्ता दुर्गा रानी तथा प्रवक्ता अमन दीप सिंह पटयाल ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर गुरुकुल आवास परिसर स्कूल से लोहारडी बा•ार तक जाने वाली सड़क की सफाई की तथा सड़क के किनारे उगी घास तथा झाड़ियों की कांटछांट भी की। गांव तरमेहर को जाने वाले रास्ते गलियों बावड़ियों तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई करने साथ-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 04:15 PM (IST)
लोहारडी में चलाया सफाई अभियान
लोहारडी में चलाया सफाई अभियान

सहयोगी, बरोट : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है। समापन समारोह में पोलिग पंचायत के प्रधान रूप चंद ने मुख्यातिथि थे। सात दिवसीय शिविर में पाठशाला के 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। एनएसएस शिविर की महिला प्रभारी प्रवक्ता दुर्गा रानी तथा प्रवक्ता अमन दीप सिंह पटियाल ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर, गुरुकुल आवास परिसर, स्कूल से लोहारडी बा•ार तक जाने वाली सड़क की सफाई की तथा सड़क के किनारे उगी घास तथा झाड़ियों की कांटछांट भी की। गांव तरमेहर को जाने वाले रास्ते, गलियों, बावड़ियों तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई करने के साथ- साथ गांव के आसपास की झाड़ियों को काटा गया। तरमेहर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के खेल मैदान को चौड़ा भी किया गया। समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि के साथ पोलिग पंचायत के पूर्व प्रधान भजन सिंह भंगालिया व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने पाठशाला के लिए 1500 रुपये व उनके साथ आए पोलिग पंचायत के पूर्व प्रधान भजन सिंह भंगालिया ने अपनी ओर से पाठशाला के लिए 1100 रुपये की राशि प्रदान की।

chat bot
आपका साथी