जेओए का परिणाम जल्द घोषित करे सरकार

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 का परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में रोष पनप रहा है। उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट संघर्ष संघ के प्रधान संजीव कुमार, सचिव नानक चंद व सदस्य पंकज शर्मा ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को बेव•ाह लटकाया जा रहा है। हालांकि उच्च न्यायालय ने इस मामले में अपनी जजमेंट 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:38 PM (IST)
जेओए का परिणाम जल्द घोषित करे सरकार
जेओए का परिणाम जल्द घोषित करे सरकार

सहयोगी, नेरचौक : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 का परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में रोष पनप रहा है। उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न खड़े किए हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट संघर्ष संघ के प्रधान संजीव कुमार, सचिव नानक चंद व सदस्य पंकज शर्मा ने कहा इस भर्ती प्रक्रिया को बेवजह लटकाया जा रहा है। हालांकि उच्च न्यायालय ने इस मामले में अपनी जजमेंट 28 अगस्त 2018 को दे दी है और भर्ती नियमों के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा है। नियमों के तहत अभ्यर्थी के पास एक साल का डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना आवश्यक है, लेकिन आयोग ने पिछले साल पोस्ट कोड 447 भर्ती को क्लेरिफिकेशन और आरएंडपी के आधार पर पर पूरा किया था और उसी तर्ज पर 556 की भर्ती को भी पूरा करना चाहता है। इस भर्ती प्रक्रिया पर कोर्ट से कोई भी स्टे नहीं है। छह महीने से आयोग अंतिम परिणाम निकालने में खुद को असहाय महसूस कर रहा है। पोस्ट कोड 447 के तहत लगे हुए उम्मीदवारों को महज असंवैधानिक स्पष्टीकरण के आधार पर शपथपत्र भरवाकर नौकरी दी गई है और अभी तक उनके डिप्लोमा की जांच भी पूरी नहीं हुई है। अभ्यर्थी सुशील, राज ठाकुर, कमल ठाकुर, अक्षय, राजदीप, राजीव, पंकज कुमार, अंकुश, अमित शर्मा, संदीप, प्रियंका, वीरेंद्र, राजेश, मीनाक्षी, प्रेमलता, सपना, किरण सैनी, कल्पना आदि ने सरकार से समय रहते डिप्लोमा की जांच करने की मांग उठाई है ताकि बेरोजगारों से न्याय हो सके।

chat bot
आपका साथी