बीएसएल नहर में जीप गिरी, दो लोगों के बहने की आशंका

जागरण संवाददाता, मंडी : मनाली- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरनगर के शहीद नरेश चौक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:33 AM (IST)
बीएसएल नहर में जीप गिरी, दो लोगों के बहने की आशंका
बीएसएल नहर में जीप गिरी, दो लोगों के बहने की आशंका

जागरण संवाददाता, मंडी : मनाली- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरनगर के शहीद नरेश चौक के समीप मंगलवार देर रात एक जीप के बीएसएल नहर में गिरने से दो लोगों के बहने की सूचना है। जीप की टक्कर ट्रक के हाथ हुई है, ऐसा बताया जा रहा है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। वह नहर किनारे पैरापिट के पास पड़ा हुआ मिला है। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों व साथ लगते एक होटल में काम करने वाले लोगों को जब हादसे का पता चला तो वह घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले गए। घायल की शिनाख्त दिला राम पुत्र डाहलू राम निवासी बालीचौकी के रूप में हुई है। बहोशी की हालत में होने के कारण वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। हादसा कैसे हुआ? यह बात अभी स्पष्ट नहीं है। जीप में तीन लोग सवार थे। हादसा होने के बाद दिला राम सड़क पर गिर गया, जबकि दो अन्य लोग जीप के साथ पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। पुलिस अब दिला राम के होश में आने का इंतजार कर रही है। हादसे को लेकर तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस हादसा स्थल के साथ लगते होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वस्तुस्थिति का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर पैरापिट व एक बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार ने जीप के नहर में गिरने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जीप के साथ दो लोग नहर के तेज बहाव में बह गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है। ट्रक में कितने लोग थे। इस बारे में भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत ¨सह ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी