उठाऊ पेयजल योजनाओं पर लगाए जाएं बड़े ट्रांसफार्मर

सहयोगी, धर्मपुर : ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र ¨सह ठाकुर ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 08:48 PM (IST)
उठाऊ पेयजल योजनाओं पर लगाए जाएं बड़े ट्रांसफार्मर
उठाऊ पेयजल योजनाओं पर लगाए जाएं बड़े ट्रांसफार्मर

सहयोगी, धर्मपुर : ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र ¨सह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह धर्मपुर में ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 15 जून, 2018 तक 56 किलोमीटर सड़क को पक्का करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 81 किलोमीटर कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में इन सड़कों को पक्का करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता, सरकाघाट व धर्मपुर को क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। उन्होंने उठाऊ पेयजल योजनाओं के लिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित करने को भी कहा। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ भी क्षेत्र में मनरेगा तथा अन्य ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा की तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रजत ठाकुर, एसडीएम धर्मपुर हरी ¨सह राणा, ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश हीरा, लोक निर्माण विभाग के जेपी नायक, विद्युत विभाग के संत राम भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी