आइआइटी में एमएससी कैमिस्ट्री प्रोग्राम में जैम पास कर मिलेगा प्रवेश

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आइआइटी) मंडी के मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) प्रोग्राम के लिए नई प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है। अब उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) में सफलता के आधार पर आइआइटी मंडी के एमएससी (कैमिस्ट्री) प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 08:35 AM (IST)
आइआइटी में एमएससी कैमिस्ट्री प्रोग्राम में जैम पास कर मिलेगा प्रवेश
आइआइटी में एमएससी कैमिस्ट्री प्रोग्राम में जैम पास कर मिलेगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) प्रोग्राम के लिए नई प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है। अब अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) में सफलता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन हर वर्ष अप्रैल में स्वीकार किए जाएंगे। परिणामों की घोषणा जून में होगी। जैम में सफल अभ्यर्थी विभिन्न आइआइटी जैसे आइआइटी मंडी, आइआइटी मद्रास, आइआइटी खरगपुर, आइआइटी भुवनेश्वर, आइआइटी मुंबई व दिल्ली और ऐसे अन्य संस्थानों में एमएससी (दो वर्षीय), संयुक्त एमएससी, पीएचडी, डुअल डिग्री और अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जैम के लिए किसी भी देश के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

----------

जैम-2019 में सात विषय

बायोलॉजिकल साइंसेज (बीएल), बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), कैमिस्ट्री (सीवाई), जियोलॉजी (जीजी), गणित (एमए), मैथेमैटिकल स्टैस्टिटिक्स (एमएस) और भौतिकी (पीएच) के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस वर्ष एमएससी (कैमिस्ट्री) प्रोग्राम में कुल 40 सीटें हैं।

---------

जैम का परिचय

एमएससी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (विभिन्न आइआइटी), भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी बेंगलुरु), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान (आइआइएसइआर) और अन्य सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थानों जैसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), एनआइएसइआर भुवनेश्वर आदि के मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) और अन्य पोस्टग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए हर वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी