आइआइटी मंडी के सात छात्रों को जापान की कंपनी में मिली नौकरी

जागरण संवाददाता मंडी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया श्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:45 PM (IST)
आइआइटी मंडी के सात छात्रों को जापान की कंपनी में मिली नौकरी
आइआइटी मंडी के सात छात्रों को जापान की कंपनी में मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्चुअल प्लेसमेंट में पहली दिसंबर तक कई कंपनियां 166 आफर दे चुकी हैं। इनमें 137 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो गया है। सात विद्यार्थियों को जापान की कंपनियों में नौकरी मिली है।

प्लेसमेंट का पहला चरण मध्य दिसंबर तक चलेगा। प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसाफ्ट, सैमसंग बेंगलुरु, एडोबे, वालमार्ट, स्प्रिंक्लर, पेटीएम, अमेजन, इंडीड, कैशफ्री, एनफरेंस, फ्लिपकार्ट, माइंडटिकल, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनवीडिया, क्वालकाम, सेरेमार्फिक, एडवर्ब, एलएंडटी, जेडएस, डेलाइट, विस्काडिया, कैपजेमिनी, केपीएमजी, टीसीएस, रिलायंस जिओ व एलटीआइ जैसी तमाम दिग्गज कंपनियों की भागीदारी रही है। प्लेसमेंट सीजन में प्रोडक्ट इंजीनियर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, मार्केटिग एनालिस्ट, जीइटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी), कंसल्टिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डेटा साइंस व अन्य कई क्षेत्रों में नौकरी के आफर दिए हैं।

आइआइटी मंडी के करियर एवं प्लेसमेंट सेल के सलाहकार डा. तुषार जैन ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव को पिछले वर्षाें के मुकाबले बेंचमार्क ड्राइव के रूप में देख सकते हैं। इस बार आफरों की संख्या व विभिन्न कंपनियों की भागीदारी में वृद्धि देखी गई है। संस्थान के प्रैक्टिकम आधारित और उद्योग उन्मुख करिकुलम के परिणामस्वरूप यह सफलता मिली है। संस्थान के 51 विद्यार्थियों को वास्तविक प्लेसमेंट शुरू होने से पहले प्री प्लेसमेंट आफर (पीपीओ) मिल गए हैं। इस साल एक्सेंचर व वेदर न्यूज सहित जापान की अन्य कंपनियों से सात आफर मिले हैं।

chat bot
आपका साथी