किपड़ में हांफी निगम की बस, उपकरण भी गायब

लगती मझवाड़ पंचायत के किपड़ गांव में सुबह लोगों को मंडी के लिए पैदल ही रूख करना पड़ा। एचआरटीसी की बस का सुबह कुछ दूर चलते ही टायर पंचर हो गया। लेकिन बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली जब गाड़ी में टायर बदलने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं था। बस में न ही जैक न ही व्हीलपाना और न ही रॉड थी। जिसके चलने परिवहन विभाग की बस का टायर नहीं बदला जा सका। सुबह पहली बस के ही खराब हो जाने से लोगों को प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 03:17 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 03:17 PM (IST)
किपड़ में हांफी निगम की बस, उपकरण भी गायब
किपड़ में हांफी निगम की बस, उपकरण भी गायब

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगती मझवाड़ पंचायत के किपड़ गांव में सुबह लोगों को मंडी के लिए पैदल ही रुख करना पड़ा। एचआरटीसी की बस का सुबह कुछ दूर चलते ही टायर पंचर हो गया। लेकिन बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली जब गाड़ी में टायर बदलने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं था। बस में न ही जैक न ही व्हीलपाना और न ही रॉड थी। इस कारण परिवहन निगम की बस का टायर नहीं बदला जा सका। सुबह पहली बस के ही खराब हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही छोटी नीली बसें पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सही नहीं हैं। अक्सर इन बसों को मोड़ पर दो तीन बार आगे पीछे करना पड़ता है। इसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम के प्रति नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने मांग उठाई है कि परिवहन विभाग सही सुविधा लोगों को मुहैया करवाए।

chat bot
आपका साथी