जौल में स्लेटपोश मकान व पशुशाला राख, दो सिलेंडर फटे

सराज क्षेत्र की दुर्गंम पंचायत ढीम कटारु के जौल गांव में आग लगने से गोशाला समेत चार कमरों को स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है। वहीं इस अग्निकांड में दो सिलेंडर भी फट गया है और मुर्गाखाना में रखे गए 15 मुर्गे भी आग में जिदा जल गए है। ये घटना शनिवार को दोपहर के समय पेश आई है। इसमें राजस्व विभाग द्वारा पांच लाख के नुकसान का आकलन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:19 AM (IST)
जौल में स्लेटपोश मकान व 
पशुशाला राख, दो सिलेंडर फटे
जौल में स्लेटपोश मकान व पशुशाला राख, दो सिलेंडर फटे

सहयोगी, गोहर : सराज क्षेत्र की दुर्गम पंचायत ढीम कटारु के जौल गांव में शनिवार को हुए आग से चार कमरों का स्लेटपोश मकान व पशुशाला जलकर राख हो गई। अग्निकांड में भीतर रखे दो सिलेंडर फट गए। इससे मुर्गीपालन के लिए बनाया गया एक छोटा सा कमरा भी जल गया। आग से 15 मुर्गे भी मर गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में पांच लाख के रुपये के नुकसान का अनुमान है।

जौल निवासी कमल देव पुत्र दीप सिंह डाकघर संगलबाड़ा तहसील थुनाग के चार कमरों के स्लेटपोश मकान में शनिवार को अचानक आग भड़क गई। घटना में घर के अंदर रखे गए दो घरेलू सिलेंडर भी फट गये। इस कारण आग और भड़क गई। घटना का पता लगते ही स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग को पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया। सूचना मिलने के उपरांत दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग परिवार की उम्रभर जमा पूंजी जलकर राख हो गई।

स्थानीय पंचायत की प्रधान हुकमा देवी ने बताया है कि अग्निकांड में पीड़ित परिवार के कपड़े, सोना, नकदी, बच्चों की किताबें, बर्तन, खाने का सामान आदि पूरी तरह से जलकर राख हो गया है

------------------------

आग की घटना की सूचना मिली थी। पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की राशि दी गई है। अग्निकांड में पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। पीड़ित की प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।

सुरेंद्र मोहन, एसडीएम थुनाग।

chat bot
आपका साथी