मकान व पशुशाला ढही

संवाद सहयोगी सरकाघाट उपमंडल की खलारडू पंचायत के लुकानू निवासी बिहारी लाल पर बरसात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 08:04 PM (IST)
मकान व पशुशाला ढही
मकान व पशुशाला ढही

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : उपमंडल की खलारडू पंचायत के लुकानू निवासी बिहारी लाल पर बरसात भारी पड़ी है। तीन वर्ष पहले उसके मकान का एक हिस्सा गिरा था, लेकिन इस बार उसके पास बचा एक कमरा और पशुशाला भी गिर गई। पशुओं को बांधने के लिए जगह न होने के कारण उनको उन्हें बेचना पड़ा। बिहारी लाल ने बताया कि तीन साल पहले बरसात में उसके मकान के दो कमरे ढह गए थे। इस बार की बरसात में शेष बचा एक कमरा भी भरभरा कर गिर गया। नए मकान के निर्माण के लिए खंड विकास अधिकारी और एसडीएम के कार्यालय के कई बार चक्कर लगाए, लेकिन आश्वासन ही मिल रहे है। पंचायत ने आइआरडीपी की सूची से बाहर कर दिया है। परिवार के पालन पोषण मुश्किल हो गया है।

एसडीएम राहुल जैन ने बताया कि खंड विकास अधिकारी वास्तविक स्थिति का पता लगाएंगे। अगर बिहारी लाल के पास मकान नहीं है तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी