हटौण स्कूल के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटोंण में 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकापर्ण किया और स्कूल प्रबंधन द्वारा तैयार की गई वार्षिक पत्रिका नव चेतना पुस्तक का भी विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक उत्सव संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:10 PM (IST)
हटौण स्कूल के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
हटौण स्कूल के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

सहयोगी, पद्धर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण में वीरवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें विधायक जवाहर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान 31 लाख रुपये से निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से तैयार की गई वार्षिक पत्रिका नवचेतना पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक उत्सव संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है जिससे विद्यार्थियों में प्रतिष्ठा की भावना उत्पन्न होती हैं। ग्रामीण आंचल में स्थित यह विद्यालय विद्यार्थियों का समुचित विकास कर रहा है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा व संस्कार युक्त शिक्षा भी दें। विधायक ने स्कूल मंच के लिए दो लाख, खोती नाला से दमेहड़ स्कूल तक सड़क के लिए एक लाख, शिवा नागधार सड़क से खनेऊ गांव तक तीन लाख, बाड़ी गांव तक सड़क के लिए एक लाख, उबा खनेऊ गांव सड़क बाइं¨डग के लिए 50 हजार, धुंधला खनि गांव के लिए 50 हजारए गुजर बस्ती सड़क के लिए 50 हजार निचला हटोंन सड़क के लिए एक लाख, हटोंन गांव सामुदायिक भवन के लिए दो लाख, भावस गांव सामुदायिक भवन के लिए एक लाख, सामा सेरी सड़क के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। अंत में उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य जो¨गद्र, एसएमसी प्रधान रमेश, चूड़ामणिक, गो¨वद व दिलीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी