धर्मपुर में मनरेगा मजदूरों को बांटी वाशिंग मशीनें व अन्य सामान

सिचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र ¨सह ने पंचायत समिति हाल धर्मपुर में मनरेगा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:42 PM (IST)
धर्मपुर में मनरेगा मजदूरों को बांटी वाशिंग मशीनें व अन्य सामान
धर्मपुर में मनरेगा मजदूरों को बांटी वाशिंग मशीनें व अन्य सामान

सहयोगी, धर्मपुर : ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र ¨सह ने पंचायत समिति हाल धर्मपुर में मनरेगा के तहत कामगारों को वा¨शग मशीन, सोलर लैंप व गृहिणी योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन वितरित किए। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा कामगारों को श्रम विभाग की ओर से 73 वा¨शग मशीन, व 517 सोलर लैंप, 50 इंडक्शन, छात्रवृत्ति के 65 चेक, प्रसूति लाभ के 1 लाख 25 हजार व मरणोपंरात 1 लाख 60 हजार के चेक वितरित किए। वहीं गृहिणी योजना के तहत 12 पंचायतों समौड़, तनेहड़, बहरी, सरी, कमलाह, टौरजाजर, सधोट, पपलोग, बंसतपुर, ग्रोड़ू, सज्जाओपिपलू व तनिहार के 95 लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा प्रदेश की जय राम सरकार आम आदमी के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर, मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी, धर्मपुर के प्रधान ठाकुर दास, प्रधान पपलोग पवन बन्याल सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, थाना प्रभारी धर्मपुर सुरम ¨सह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी