चुनाव का बहिष्कार या नोटा की चेतावनी

एससी, एसटी एक्ट के खिलाफ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के तत्वाधान में मंडी शहर में विरोध प्रदर्शन किया। रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली सकोडी पुल से स्कूल बाजार, सेरी मंच, इंदिरा मार्केट, बालक रूपी होते हुए भूतनाथ बाजार से फिर सेरी मंच पर पहुंची। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित एससी एसटी एक्ट पर अपने विचार रखे। संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल, संयोजक इंद्र ¨सह ठाकुर, व गुण प्रकाश शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 08:35 PM (IST)
चुनाव का बहिष्कार या नोटा की चेतावनी
चुनाव का बहिष्कार या नोटा की चेतावनी

संवाद सहयोगी, मंडी : एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के तत्वाधान में मंडी शहर में प्रदर्शन किया। रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली सकोडी पुल से स्कूल बाजार, सेरी मंच, इंदिरा मार्केट, बालक रूपी होते हुए भूतनाथ बाजार से फिर सेरी मंच पर पहुंची। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित एससी, एसटी एक्ट पर विचार रखे।

मंच के प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल, संयोजक इंद्र ¨सह ठाकुर, व गुण प्रकाश शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि इस कानून को शीघ्र समाप्त किया जाए। आरक्षण अगर जारी रखना है तो इसे आर्थिक आधार पर लागू किया जाए। अन्यथा सामान्य वर्ग संघर्ष को और अधिक तेज करने के लिए मजबूर होगा। केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस पर शीघ्र अमल नहीं होता है तो सामान्य वर्ग अगले चुनाव का बहिष्कार या नोटा का प्रयोग करने के लिए विवश हो जाएगा।

संयुक्त मंच ने हाल ही में मंडी जिला के बीटेक इंजीनिय¨रग के छात्रों द्वारा आत्महत्या करने पर सरकार से इनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देन की मांग की। इस प्रदर्शन में बलवीर शर्मा, पीसी बिष्ट, एमएल गुप्ता, लख¨वदर गुलेरिया, शक्ति चंद चौहान, हितेंद्र शर्मा, दिलीप ¨सह ठाकुर, मान ¨सह राणा, एमसी चौहान, राजेंद्र भंडारी, तेज ¨सह, बुद्धि ¨सह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी