गाड़ागुशैणी में दोमंजिला मकान जला, तीन परिवार बेघर

बालीचौकी : तहसील मुख्यालय बालीचौकी से 35 किलोमीटर दूर गाड़ागुशैणी में एक दोमंजिला मकान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 11:25 PM (IST)
गाड़ागुशैणी में दोमंजिला मकान जला, तीन परिवार बेघर
गाड़ागुशैणी में दोमंजिला मकान जला, तीन परिवार बेघर

बालीचौकी : तहसील मुख्यालय बालीचौकी से 35 किलोमीटर दूर गाड़ागुशैणी में एक दोमंजिला मकान में आग लग गई। स्थानीय पंचायत प्रधान ललित कुमार ने बताया आग की यह घटना शाम साढ़े सात बजे के आसपास घटी। इस मकान में गाव ठनार के तीन भाई कृष्ण कुमार, टिक्कम राम व बेली राम रहते थे। तीनों लोग घटना के समय घर पर नहीं थे। अग्निकांड में मकान लगभग पूरी तरह से राख हो गया है, हालाकि स्थानीय लोगों ने मकान को आग से बचाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आग ने लकड़ी के इस घर को कुछ ही मिनटों में पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय पटवार हलका में कार्यरत पटवारी मनोज ने बताया आग की इस घटना में अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है, क्योंकि घर में रहने वाले लोग मौके पर नहीं पहुंचे थे। परिवार की गैर हाजरी के कारण फौरी राहत भी नहीं दी जा सकी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

chat bot
आपका साथी