ऊहल परियोजना निर्माण में गड़बड़झाला, सीबीआइ करे जांच : कौल

कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि निर्माणाधीन ऊहल तृतीय परियोजना के निर्माण में गड़बड़झाला हुआ है। इसकी सीबीआइ जांच करे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:37 PM (IST)
ऊहल परियोजना निर्माण में गड़बड़झाला, सीबीआइ करे जांच : कौल
ऊहल परियोजना निर्माण में गड़बड़झाला, सीबीआइ करे जांच : कौल

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : पूर्व मंत्री कौल ¨सह ठाकुर ने निर्माणाधीन ऊहल तृतीय परियोजना के निर्माण कार्य में बढ़ती लागत पर गड़बड़झाला होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआइ जांच की जाए। निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने के कारण परियोजना में विद्युत उत्पादन शुरू करवाने में प्रबंधन आनाकानी कर रहा है। कौल सिंह ठाकुर सोमवार को जोगेंद्रनगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आखिर 16 सौ करोड़ रुपये परियोजना पर खर्च होने के बाद भी विद्युत उत्पादन शुरू न हो पाना प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश को नशे का केंद्र बताते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों से नशे की खुली तस्करी हो रही है। कौल ¨सह ने कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आदेश करेगा तो वह अवश्य चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन ठाकुर, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान, सचिव बामन देव, राकेश धरवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरशरण परमार, रमन बहल, हर्ष राठौर, खेम ¨सह, शशि धरवाल तथा पार्षद अजय धरवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी